UP ECCE Teacher News: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित आंगनवाड़ी बालवाटिका के अंतर्गत आउटसोर्स पर ईसीसीई एजुकेटर तैनात किए जाएंगे प्रदेश भर में 19000 से अधिक एजुकेटर की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है ऐसे सभी युवा जो ईसीसीई एजुकेटर की प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं तो उनके पास अच्छा मौका है प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग एजेंसियों द्वारा आवेदन मांगे जा रहे हैं इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बिजनौर कानपुर देहात और अंबेडकर नगर में ईसीसीई एजुकेटर बनने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है सरकार का प्रमुख उद्देश्य प्री प्राइमरी स्कूलों में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को कौशल परक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से ईसीसीई एजुकेटर की तैनाती की जा रही है।
प्रदेश में होगी 19000 से अधिक एजुकेटर की तैनाती
प्रदेश के ऐसे आंगनवाड़ी केंद्र जो बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों या फिर कंपोजिट विद्यालयों में संचालित किए जा रहे हैं उन सभी केंद्रों में ईसीसीई एजुकेटर की तैनाती की जाएगी पहले चरण में 10000 से अधिक एजुकेटर रखने की प्रक्रिया पिछले काफी समय से चल रही है इसी क्रम में दूसरे चरण की प्रक्रिया में 8800 एजुकेटर की तैनाती की जाएगी ईसीसीई एजुकेटर के अलग-अलग जिलों के लिए सूचना जारी की गई है बिजनौर में एजुकेटर के 159 पदों के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसके अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2025 रखी गई है जबकि कानपुर देहात के लिए 131 को-लोकेटेड आंगनवाड़ी विद्यालयों और 12 एमजी विद्यालयों के अंतर्गत 143 आउटसोर्स एजुकेटर नियुक्त किए जाएंगे इसके अतिरिक्त अंबेडकर नगर में बात की जाए तो 141 एजुकेटर की तैनाती की जाएगी।
ईसीसीई एजुकेटर बनने के लिए क्या है योग्यता
ईसीसीई एजुकेटर के लिए शैक्षिक योग्यताओं की बात की जाए तो कानून द्वारा स्थापित और यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा गृह विज्ञान मुख्य विषय के रूप में 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए हालांकि आरक्षित वर्गों को पास होने के लिए न्यूनतम 45% अंक की जरूरत होगी अगर होम साइंस से स्नातक नहीं है तो नर्सरी टीचर ट्रेनिंग एनटीटी डीपीएसई या इसके समकक्ष कोई भी योग्यता जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त है तो मान्य मानी जाएगी वहीं आयु सीमा 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को की जाएगी जो 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आंगनवाड़ी एजुकेटर को कितना मिलेगा मानदेय
ईसीसीई एजुकेटर की तैनाती आउटसोर्स के माध्यम से की जाएगी बता दें अभी इनकी तैनाती 1 साल के लिए होगी अगर कार्य संतोषजनक पाया जाता है तो 1 साल के लिए आगे भी रिन्यूवल किया जाएगा मानदेय की बात की जाए तो अभी डाटा अंशदान सहित मानदेय 10313 रुपया और ईपीएफ 13% के हिसाब से 1341 रुपए दिया जाएगा हालांकि सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारी के मानदेय बढ़ोतरी की भी घोषणा की है ऐसे में आउटसोर्स सेवा निगम लागू होने के बाद ईसीसीई एजुकेटर कर्मचारियों के मानदेय में भी वृद्धि हो सकती है।
क्या है आवेदन प्रक्रिया
प्री प्राइमरी स्कूलों में एजुकेटर बनने के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना होगा और अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा पंजीकरण प्रक्रिया करके इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं इसके बाद उम्मीदवारों का चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा मेरिट के आधार पर किया जाएगा यहां किसी भी तरह का साक्षात्कार या लिखित परीक्षा देनी नहीं होगी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन – Click Here