Pension Sakhi Yojana: देशभर की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएँ संचालित की जा रही हैं कुछ दिन पहले ही सरकार ने महिलाओं के लिए एलआईसी सखी बीमा योजना लॉन्च की थी अब सरकार इसी योजना की तरह एक और नई योजना पेंशन सखी योजना लॉन्च करने जा रही है केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेंशन सखी योजना लागू करने की घोषणा की है सरकार एनपीएस को भारत के सभी वर्गों तक पहुंचाने के उद्देश्य से पेंशन सखी योजना लागू करने जा रही है इसके माध्यम से एनपीएस के प्रति जागरूकता बढ़ाकर अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण कराएगी।
क्या है एनपीएस स्कीम
सरकार द्वारा नेशनल पेंशन स्कीम एक पेंशन योजना है इस योजना के अंतर्गत 18 से 70 साल का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है अगर एनआरआई भी इस योजना में निवेश करना चाहता है तो उसके लिए भी निवेश करने का ऑप्शन खुला है यह स्कीम 8% से 10% तक का वार्षिक रिटर्न देती है एनपीएस में पैसा 60 साल की उम्र तक नहीं निकाला जा सकेगा लेकिन कर्मचारियों को इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के अंतर्गत डेढ़ लाख तक की टैक्स छूट मिलती है।
क्या है बीमा सखी योजना
एलआईसी की योजना के अंतर्गत महिलाओं को इंश्योरेंस एजेंट बनाया जाता है महिलाओं के लिए शुरू की गई यह एलआईसी की एक विशेष योजना है इसमें 18 से लेकर 70 साल तक की महिलाओं के लिए लाभ मिलता है दसवीं पास महिलाओं को इस योजना में प्राथमिकता दी जाती है इस योजना के अंतर्गत पहले महिलाओं को 3 साल की फ्री ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाती है इस दौरान उन्हें बीमा के बारे में सभी जानकारियाँ सिखाई जाती हैं ट्रेनिंग के दौरान पहले साल ₹ 7000 प्रति माह और दूसरे साल ₹ 6000 प्रति माह और तीसरे साल ₹ 5000 प्रति माह दिया जाता है साथ ही बीमा पॉलिसी बेचने पर कमीशन ऊपर से मिलता है।
क्या है एनपीएस सखी योजना
वित्त मंत्री सीतारमण ने नेशनल पेंशन स्कीम के दायरे को तेजी से बढ़ाने के लिए बीमा सखी योजना की तरह ही पेंशन सखी योजना शुरू करने की घोषणा की है इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को पेंशन सखी के रूप में तैयार किया जाएगा जो नेशनल पेंशन स्कीम के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी और जानकारी देंगी तथा रजिस्ट्रेशन कराएँगी रजिस्ट्रेशन के बाद इन पेंशन सखियों को हर महीने आय प्राप्त होगी इन्हें ट्रेनिंग देने के साथ-साथ इंसेंटिव भी दिया जाएगा हालांकि अभी यह योजना शुरू नहीं की गई है लेकिन जल्द ही एनपीएस सखी योजना शुरू हो जाएगी इसके लिए वित्त मंत्रालय ने तैयारी शुरू कर दी है 1 अक्टूबर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एनपीएस दिवस के अवसर पर महिलाओं को पेंशन सखी के रूप में ट्रेनिंग देने और उन्हें इंसेंटिव देने की घोषणा की है।