Outsource Employee Salary Hike: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आउटसोर्स सफाई कर्मियों के लिए बड़ी घोषणा की है बता दे महाकुंभ के समापन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मचारियों के लिए यह घोषणा की थी उत्तर प्रदेश में आउटसोर्स संविदा पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों को ₹10,000 अतिरिक्त बोनस देने का ऐलान किया है इसके अतिरिक्त अप्रैल से सफाई कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन ₹16,000 प्रति महीना निर्धारित कर दिया गया है दिवाली से पहले आउटसोर्स संविदा सफाई कर्मचारियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है।
बोनस वेतन के साथ एक और सुविधा
इसके साथ-साथ इन सफाई कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी सुविधा भी दी जाएगी इन सभी कर्मचारियों को ₹5,00,000 तक का फ्री इलाज मिल सकेगा अप्रैल से कर्मचारियों के बैंक खाते में बिना किसी झंझट के सीधे वेतन भेजा जाएगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पिछले सफाई कर्मियों को 8 से 11,000 रुपए महीना ही मानदेय मिलता था अब इस सरकार ने बढ़कर ₹16,000 कर दिया है साथ ही सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी दिया जाएगा जिससे उनके बेहतर स्वास्थ्य संरक्षण की व्यवस्था भी हो सकेगी। बता दे अप्रैल से सभी सफाई कर्मचारियों को ₹16,000 न्यूनतम वेतन दिया जाएगा अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों को भी अब सीधे बैंक में भुगतान मिलेगा सभी को आयुष्मान योजना के साथ जोड़कर पूरी कवरेज दी जाएगी।
1 अप्रैल से मिलेगा लाभ खाते में आएगी सैलरी
सफाई कर्मचारियों को ₹10,000 का बोनस सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा 1 अप्रैल से प्रत्येक सफाई कर्मचारी को ₹16,000 महीना वेतन दिया जाएगा सफाई कर्मचारियों को ₹50,000 की स्वास्थ्य बीमा देने का भी मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है बता दें अभी वर्तमान में संविदा पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को ₹14,000 मासिक सैलरी दी जाती है इस प्रकार उनकी सैलरी में ₹2,000 की बढ़ोतरी की गई है अब यह पैसा उनके खाते में समय पर भेजा जाएगा किसी भी तरह की हीलाहवाली नहीं होगी साथ ही इन कर्मचारियों का बोनस दीवाली से पहले उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
आउटसोर्स सेवा निगम गठन के बाद और बढ़ेगी सैलरी
बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह लाभ उन सभी सफाई कर्मचारियों के लिए दिया है जिन्होंने कुंभ मेले में अपनी सेवाएं दी थी हालांकि सरकार अब आउटसोर्स सेवा निगम का गठन कर रही है इसके बाद प्रदेश के 10 लाख से अधिक आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा आउटसोर्स सेवा निगम लागू होने के बाद कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी ₹20,000 निर्धारित की गई है जो की श्रेणी के अनुसार अधिकतम ₹40,000 तक निर्धारित है ऐसे में आउटसोर्स सेवा निगम की प्रक्रिया शुरू होने के बाद इन सफाई कर्मचारियों के वेतन में भी ₹20,000 की वृद्धि हो जाएगी हालांकि अभी आउटसोर्स सेवा निगम का गठन प्रक्रिया में है जल्द ही लागू होने के बाद प्रदेश भर के कर्मचारियों को वेतन वृद्धि के साथ कई बड़े लाभ मिलने शुरू हो जाएंगे।