Old Pension Scheme Good News: पुरानी पेंशन योजना होगी बहाल, राज्य के इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

By
Last updated:
Follow Us

Old Pension Scheme Good News: देश भर के कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग कर रहे हैं इसी बीच उत्तर प्रदेश के 2001 के लगभग प्रदेश के 45000 शिक्षकों को पुराने पेंशन योजना का लाभ दिए जाने से संबंधित प्रस्ताव के लिए सरकार ने शिक्षा निदेशक से सूची मांगी है यह निर्णय हजारों शिक्षकों के लिए खुशी की खबर लेकर आया है जिसमें बताया गया है कि जिन शिक्षकों का प्रशिक्षण 28 मार्च 2005 से पहले पूरा हो चुका था उन सभी को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा वहीं जिनका प्रशिक्षण 28 मार्च 2005 के बाद हुआ है उन्हें इस योजना का लाभ देने पर विचार नहीं किया जाएगा।

Old Pension Scheme Good News

बता दें प्राप्त जानकारी के अनुसार बीटीसी 2001 बैच की लिखित प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल 2002 को आयोजित की गई थी इसके बाद 3 जुलाई 2003 को रिजल्ट घोषित किया गया था और इसके बाद काउंसलिंग पूरी होने पर ट्रेनिंग शुरू हुई थी और अंतिम वर्ष की परीक्षा 11 जनवरी 2005 को प्रशिक्षण के साथ पूरी हुई थी इस प्रशिक्षण का परिणाम 6 फरवरी 2009 को जारी किया गया था जिसके आधार पर शिक्षकों ने परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति प्राप्त की थी अन्य शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना देने पर लंबे समय से मांग चल रही है सरकार ने ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके शिक्षकों की सूची मांगी है इसके बाद पुरानी पेंशन योजना पर निर्णय लिया जाएगा।

45000 शिक्षकों को जगी OPS की उम्मीद

उत्तर प्रदेश के हजारों शिक्षकों के लिए यह खबर राहत भरी है लगभग 45000 विशेष बीटीसी शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है शासन ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद से इस मामले पर स्पष्ट प्रस्ताव मांगा है सरकार के इस कदम से शिक्षकों में खुशी और उत्साह का भी माहौल है कई बैच के शिक्षक इस आदेश से लाभान्वित हो सकते हैं जिनमें मुख्य तौर पर बीटीसी 2001 और 2004 तथा विशेष बीटीसी प्रशिक्षण 2004 तथा 2 वर्षीय उर्दू बीटीसी 2005 के आधार पर चयनित शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजना होगा जिसमें बीटीसी 2001 बैच के लगभग 2800 शिक्षक और विशेष बीटीसी 2004 बैच के लगभग 35000 से अधिक शिक्षक शामिल हैं जो कि इस फैसले से प्रभावित होंगे कुल मिलाकर देखा जाए तो 45000 से अधिक शिक्षक पुरानी पेंशन योजना के दायरे में आ सकते हैं।

शिक्षकों को राहत की उम्मीद

सरकार के इस फैसले पर शिक्षक संगठनों ने राहत की उम्मीद जताई है लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग शिक्षक संगठनों द्वारा की जा रही है विशेष बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन भी कई बार मांग कर चुका है लेकिन शासन द्वारा प्रस्ताव मांगे जाने के बाद अब उम्मीद जगी है जल्दी इस पर ठोस निर्णय लिया जाएगा मुख्यमंत्री पहले ही यह घोषणा कर चुके थे कि ऐसे शिक्षकों कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा जो कि इसके लिए पात्र होंगे लेकिन इसके बावजूद भी विभागीय स्तर पर यह मामला अटका हुआ चल रहा था अब सरकार द्वारा प्रस्ताव मांगे जाने के बाद संभावना काफी बढ़ गई है और इन सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ जल्द मिल सकेगा।

पुरानी पेंशन योजना को लेकर जल्द हो सकता है बड़ा फैसला

शिक्षक संगठनों द्वारा सरकार से अपील की गई है कि इस मुद्दे पर जल्द से जल्द अंतिम निर्णय लिया जाए जिससे प्रदेश के हजारों शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिल सके पुरानी पेंशन योजना लागू होने से शिक्षकों का भविष्य तो सुरक्षित होगा ही साथ ही उन्हें आर्थिक स्थिरता भी प्राप्त हो सकेगी फिलहाल अब शिक्षकों को सरकार के अगले कदम का इंतजार है।