केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले एक बार फिर तोहफा, DA में 8% की फिर हुई बढ़ोतरी DA Hike Breaking

By
On:
Follow Us

DA Hike Breaking: केंद्र सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों को एक बार फिर से महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का तोहफा दिया है। यह तोहफा सरकार के उन कर्मचारियों के लिए है जो पांचवें और छठे वेतन आयोग के अंतर्गत आते हैं। ऐसे कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता दरों में संशोधन की घोषणा कर दी गई है। जानकारी के लिए बता दें, पिछले सप्ताह ही सरकार ने सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। अब सरकार ने पांचवें और छठे वेतन आयोग के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनरों की महंगाई राहत में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

कितनी हुई महंगाई भत्ता बढ़ोतरी

महंगाई भत्ता बढ़ोतरी को लेकर वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार, पांचवें वेतन आयोग के अंतर्गत वेतन पाने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 466% से बढ़ाकर 474% कर दिया गया है। इसी तरह 8% की बढ़ोतरी हुई है। यह संशोधित दर 1 जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी। सरल भाषा में समझा जाए तो उन कर्मचारियों को अपने मूल वेतन पर 474% की दर से महंगाई भत्ता मिलने वाला है।

बता दें, पांचवें वेतन आयोग का कार्यकाल दिसंबर 2005 में समाप्त हो चुका है। इसके बाद 10 साल के लिए छठे वेतन आयोग का गठन किया गया था। इसके तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 252% से बढ़ाकर 257% कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी भी कर्मचारियों को 1 जुलाई 2025 से मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी 2006 से दिसंबर 2015 तक छठा वेतन आयोग लागू रहा था। कुछ केंद्रीय स्वास्थ्य संस्थान और सार्वजनिक उपक्रम ऐसे हैं जिन पर सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू नहीं की गई हैं। उन सभी संस्थाओं के कर्मचारी अभी पांचवें या फिर छठे वेतन आयोग की वेतन संरचना के अनुसार ही आते हैं और उसी हिसाब से उन्हें वेतन मिल रहा है।

सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत सैलरी में बढ़ोतरी कितनी हुई

बीते दिन केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिवाली पर तोहफा देते हुए लगभग 49.9 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के साथ-साथ 60 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 3% की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर सीधे 58% पर पहुंच गया था। महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में वृद्धि के कारण कर्मचारियों की सैलरी में अक्टूबर 2025 से बढ़ोतरी हो चुकी है। वित्त मंत्रालय ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है। कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर भी सातवें वेतन आयोग के महंगाई भत्ते का दिया जाएगा। बता दें, सातवें वेतन आयोग का यह आखिरी महंगाई भत्ता है। 1 जनवरी से आठवां वेतन आयोग लागू होगा।