सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर संविदा शिक्षकों को रेगुलर करने की प्रक्रिया शुरू इनको मिलेगा लाभ Contract Employees Regularization

By
On:
Follow Us

UP Contract Employees Regularization: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने परिषदीय विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों को पढ़ने के लिए 5352 विशेष शिक्षकों की तैनाती प्रक्रिया शुरू कर दी है साथ ही पहले से कार्य कर रहे संविदा पर नियुक्त शिक्षकों को भी रेगुलर करने का काम भी शुरू कर दिया है सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित समिति ने पहले चरण में वर्तमान में संविदा पर कार्यरत और आवश्यक योग्यता पूरी करने वाले विशेष शिक्षकों को रेगुलर करने की प्रक्रिया करने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रक्रिया शुरू

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित स्क्रीनिंग समिति की हाल ही में बैठक में यह निर्देश दिया गया कि सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिलाधिकारी के द्वारा निर्धारित प्रारूप पर संविदा पर कार्यरत विशेष शिक्षकों से आवश्यक महत्वपूर्ण सभी जानकारी जैसे कि प्रमाण पत्र आयु संबंधित अभिलेख जल्द से जल्द प्राप्त कर लिए जाएं वर्तमान में विभाग के अनुसार 61 जिलों से यह सूचना भी प्राप्त हो चुकी है जिसमें 443 संविदा शिक्षक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी पास हैं अन्य जिलों से भी सूचना प्राप्त करने के बाद इन शिक्षकों को रेगुलर करने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। और पहले चरण में संविदा पर कार्यरत विशेष संविदा शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा। विशेष संविदा शिक्षकों को अक्टूबर के अंत से नवंबर के तीसरे सप्ताह के बीच नियुक्ति दे दी जाएगी और उन्हें रेगुलर पद पर समायोजित कर दिया जाएगा।

इसके बाद रिक्त पदों पर होगी प्रक्रिया शुरू

बता दें हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 5352 विशेष शिक्षकों की तैनाती के लिए विशेष आदेश दिए थे इससे पहले विभाग द्वारा संविदा पर इन शिक्षकों को तैनात किया जाता था सुप्रीम कोर्ट ने संविदा शिक्षकों की तैनाती पर रोक लगाते हुए रेगुलर तैनाती करने का आदेश दिया था जिसमें सबसे पहले संविदा पर नियुक्त शिक्षकों को रेगुलर करने का भी आदेश था सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एक समिति गठित की गई थी जो संविदा पर कार्यरत शिक्षकों के नियुक्ति कारण और नए विज्ञापन सहित सभी कार्य को देख रही है इसके निर्देशन में विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। संविदा शिक्षकों का नियमितीकरण होने के बाद विभाग द्वारा अगले महीने शेष रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा जिसमें योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भाग ले सकेंगे कल 5352 विशेष शिक्षक रखे जाने हैं जिसमें से 2000 के आसपास शिक्षकों को जो कि संविदा पर कार्यरत हैं तो रेगुलर किया जाएगा रिक्त पदों के लिए नया विज्ञापन जारी होगा जिसमें B.Ed और केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे विभागीय सूत्रों के अनुसार नवंबर के प्रथम सप्ताह में विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।