Diwali School Holiday: स्कूलों में आज से दिवाली की 12 दिन की छुट्टियां घोषित, छात्रों और शिक्षकों के चेहरे खिले

By
On:
Follow Us

Diwali School Holiday: दिवाली के मौके पर अलग-अलग प्रदेशों में अलग-अलग छुट्टियों की संख्या घोषित कर दी गई है। इसी क्रम में राजस्थान के सरकारी स्कूलों में दीपावली का अवकाश शुरू हो चुका है। प्रदेश भर में दीपावली की छुट्टियां घोषित हो गई हैं। इस बार दीपावली का अवकाश 13 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और 24 अक्टूबर तक चलने वाला है। यानी कुल 12 दिन की मिड-टर्म छुट्टियां छात्रों और शिक्षकों के लिए खुशियों की बौछार लेकर आई हैं। अन्य प्रदेशों की अपेक्षा राजस्थान में दीपावली की लंबी छुट्टियां घोषित की गई हैं। 13 दिन तक लगातार बच्चों की मौज होने वाली हैं।

अवकाश तिथियों में बदलाव से छात्रों में खुशी की लहर

जानकारी के लिए बता दें, पहले दिवाली का अवकाश 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया था। लेकिन राज्य सरकार ने त्योहारों के बीच सही तालमेल रखते हुए इसे तीन दिन पहले ही शुरू करने का निर्णय लिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से छुट्टियों की घोषणा की गई है, जिससे विद्यार्थी अपने परिवारों के साथ त्योहार का पूरा आनंद ले सकें। शिक्षा विभाग के अनुसार, इस बदलाव के बाद इस दौरान आयोजित होने वाली परीक्षाओं को भी आगे बढ़ा दिया गया है। अब ये परीक्षाएं 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएंगी।

शिक्षकों और अभिभावकों ने फैसले का किया स्वागत

राज्य सरकार के इस फैसले का शिक्षकों और अभिभावकों दोनों ने स्वागत किया है। अभिभावकों का कहना है कि लंबे समय बाद बच्चों को परिवार के साथ त्योहार मनाने का मौका मिला है। वहीं, शिक्षक वर्ग का कहना है कि इस अवकाश से न केवल त्योहार की उमंग बढ़ेगी बल्कि विद्यार्थियों को मानसिक रूप से भी आराम मिलेगा, जिससे वे पढ़ाई पर दोबारा ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। कई स्कूलों ने बच्चों को गृहकार्य के रूप में पारंपरिक त्योहारों पर निबंध या चित्रकारी जैसे क्रिएटिव कार्य दिए हैं ताकि वे छुट्टियों के दौरान कुछ नया सीख सकें।

शिक्षा विभाग ने दिए दिशा-निर्देश, छुट्टियों के बाद होगा ‘रीविजन वीक’

शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को यह निर्देश दिया है कि दीपावली अवकाश के बाद छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और त्यौहार के तुरंत बाद विशेष ‘रीविजन वीक’ का आयोजन किया जाए ताकि पढ़ाई की गति बनी रहे। विभाग ने यह भी कहा है कि अवकाश के दौरान विद्यार्थियों को सुरक्षित वातावरण में त्योहार मनाने के लिए जागरूक किया जाए। ऐसे में इस बार की दीपावली सिर्फ रोशनी का नहीं बल्कि खुशियों, पारिवारिक समय और नई ऊर्जा से भरपूर त्योहार बन गई है, जिसका इंतजार अब हर विद्यार्थी और शिक्षक कर रहा है।