UP Salary Hike: केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता और बोनस बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है और उसके बाद राज्य सरकारों ने भी महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का ऐलान करना शुरू कर दिया है इसी क्रम में पांच राज्यों ने महंगाई भत्ता बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है अब उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों का इंतज़ार समाप्त होने वाला है यूपी के कर्मचारियों को दिवाली से पहले तगड़ी बढ़ोतरी दी जाएगी सैलरी बढ़ोतरी का सीधा लाभ कर्मचारियों के साथ पेंशनर्स को भी मिलेगा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से इस पर फाइनल वर्क किया जा रहा है।
DA और बोनस का ऐलान एक साथ
यूपी सरकार कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ-साथ बोनस का लाभ भी देने जा रही है कर्मचारियों के बोनस के अतिरिक्त महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी जुलाई से लागू होगी इस बढ़ोतरी के बाद उत्तर प्रदेश के लगभग 14 लाख कर्मचारियों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा भले ही इसकी घोषणा अक्टूबर में होगी लेकिन इसका लाभ 1 जुलाई 2025 से लागू होगा कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर दिया जाएगा साथ ही कर्मचारियों को बोनस एक बार में ही दिया जाएगा इस प्रकार कर्मचारियों की सैलरी में डबल बढ़ोतरी होने वाली है कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के साथ-साथ बोनस का लाभ भी मिलेगा।
महंगाई भत्ते में यह दूसरा संशोधन
यूपी सरकार की ओर से प्रत्येक साल दो बार महंगाई भत्ता संशोधित किया जाता है पहले महंगाई भत्ता जनवरी से जून की अवधि के लिए जो कि होली से पहले दिया जाता है और दूसरी बार महंगाई भत्ता जुलाई से दिसंबर के लिए जो कि दिवाली से पहले दिया जाता है केंद्र सरकार महंगाई भत्ता और बोनस बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी है अब राज्य सरकार कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और बोनस का ऐलान जल्द ही कर सकती है।
कितनी बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी
महंगाई भत्ता बढ़ोतरी में कर्मचारियों की सैलरी भी बढ़ाने वाली है अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹50000 है और उसे 55% की महंगाई भत्ता की दर मिल रही है तो 55% की दर से उसका महंगाई भत्ता 27500 होता था लेकिन अब 3% बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 58% हो जाएगा इसके बाद महंगाई भत्ता बढ़ाकर 29000 रुपए हो जाएगा यानी कि ₹1500 हर महीने की बढ़ोतरी होगी।
शिक्षा विभाग कर रहा बोनस देने की तैयारी
वहीं बेसिक शिक्षा विभाग की बात की जाए तो शिक्षकों और कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ोतरी के साथ-साथ बोनस देने की भी तैयारी में है कर्मचारियों की जानकारी जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को कहा है जिससे दिवाली से पहले कर्मचारियों को महंगाई भत्ता के साथ-साथ बोनस भी दिया जा सके।
यूपी सरकार कब करेगी महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का ऐलान
जैसा कि केंद्र सरकार की महंगाई भत्ता बढ़ोतरी होने के बाद राज्य सरकारों ने महंगाई भत्ता बढ़ोतरी शुरू कर दी है जिसमें सिक्किम राजस्थान बिहार अरुणाचल प्रदेश जैसे प्रदेश शामिल हैं जिन्होंने अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का तोहफा दे दिया है उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही महंगाई भत्ता बढ़ोतरी के साथ-साथ बोनस का भी ऐलान करने वाली है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी सरकार 13 से 14 अक्टूबर तक महंगाई भत्ता बढ़ोतरी और बोनस का ऐलान कर सकती है हालांकि अभी सरकार की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है फिलहाल कर्मचारियों की निगाहें 14 अक्टूबर पर टिकी हैं।