DA Hike Latest News Today: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में कुछ दिन पहले ही बढ़ोतरी की थी अब छोटे छोटे राज्य भी कर्मचारियों को भत्ते दे रहे हैं राजस्थान बिहार सिक्किम जैसे राज्य महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुके हैं इसी कड़ी में अरुणाचल प्रदेश सरकार ने भी अपने राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है अब यह महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया है कर्मचारियों को 1 जुलाई 2025 से यह महंगाई भत्ता मिलेगा
महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी
त्योहारों के सीजन में सरकारों द्वारा अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बोनस जैसे तोहफे दिए जा रहे हैं केंद्र सरकार के साथ साथ कई राज्य महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का ऐलान कर चुके हैं इसी कड़ी में अब अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ोतरी कर दी है मुख्यमंत्री ने बढ़ोतरी की जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई से सितंबर 2025 तक का एरियर कर्मचारियों को दिया जाएगा जबकि अक्टूबर महीने के वेतन और पेंशन में संशोधित महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को शामिल किया जाएगा।
दिवाली से पहले कर्मचारियों को मिला गिफ्ट
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कर्मचारियों को दिवाली से पहले महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का गिफ्ट दिया है मुख्यमंत्री का कहना है कि कर्मचारी कल्याण के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं और सरकार सुनिश्चित करना चाहती है कि हमारे कार्यकाल और सेवा निवृत समुदाय का हर सदस्य सम्मानित हो और अपने को समर्थ महसूस करें यह इस वर्ष कर्मचारियों के लिए बढ़ाया गया दूसरा महंगाई भत्ता और महंगाई राहत है इससे पहले मई 2025 में राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी करी थी अब राज्य सरकार के कर्मचारियों का भत्ता केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान स्तर पर पहुंच गया है सरकार के इस फैसले से 75000 से अधिक कर्मचारी पेंशनभोगी आदि लाभ प्राप्त करेंगे।
7वें वेतन आयोग का आखिरी महंगाई भत्ता अब होगा आठवां वेतन आयोग गठित
केंद्रीय कर्मचारी सातवें वेतन आयोग का यह आखिरी महंगाई भत्ता प्राप्त करेंगे इसके बाद अब आठवें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे कर्मचारियों का इंतजार भी समाप्त होगा दरअसल इसी साल जनवरी से आठवें वेतन आयोग के गठन का ऐलान कर दिया गया था हालांकि इस संबंध में अगला कदम अभी सरकार ने नहीं उठाया है और ना ही अभी वेतन आयोग की समिति का गठन हुआ है और ना ही यह निर्धारित किया गया है कि कब तक सिफारिशें लागू की जाएंगी जानकारी के लिए बता दें अभी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें 31 दिसंबर 2025 तक चलेंगी इसके बाद खत्म हो जाएंगी।