EPFO EDLI Scheme: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े कर्मचारियों को केवल पेंशन और सेविंग की ही सुविधा नहीं मिलती है बल्कि उन्हें मुफ्त लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाती है एम्प्लॉयी डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम के अंतर्गत ईपीएफओ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के नौकरी करने वाले लोगों को लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा भी देता है इस योजना के अंतर्गत कर्मचारियों को एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ता है एम्प्लॉयर इस प्लान का पूरा खर्च खुद ही उठता है बता दें एम्प्लॉयी डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस पर मिलने वाला इंश्योरेंस कवर कर्मचारियों की बेसिक सैलरी के आधार पर दिया जाता है जिसकी न्यूनतम राशि ढाई लाख रुपये और अधिकतम राशि 7 लाख रुपए तक होती है।
EPFO EDLI Scheme क्या है?
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ईडीएलआई स्कीम एक महत्वपूर्ण स्कीम है जो कि संगठन की ओर से चलाई जाती है इसके अंतर्गत संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों की नौकरी के दौरान अगर मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को इंश्योरेंस का लाभ दिया जाता है 1976 में इस बीमा कवर योजना को शुरू किया गया था इस स्कीम के अंतर्गत नॉमिनी को एक साथ बीमा की राशि उपलब्ध कराई जाती है।
क्या है इस स्कीम के फायदे
इस स्कीम के अंतर्गत ₹15,000 प्रति माह सैलरी वाले सभी कर्मचारी लाभ ले सकते हैं इस योजना के अंतर्गत क्लेम अमाउंट कर्मचारियों के पिछले 12 महीने की सैलरी के एवरेज के अनुसार 35 गुणा करके दिया जाता है हालांकि यह ढाई लाख रुपए से कम नहीं होना चाहिए और ₹7,00,000 से अधिक की लिमिट नहीं जानी चाहिए इसके साथ ही एम्प्लॉयर इस योजना का पूरा खर्च उठना है इस स्कीम के अंतर्गत डेढ़ लाख रुपए का बोनस भी दिया जाता है।
कर्मचारी कैसे EDLI क्लेम करें
इसके लिए नॉमिनी को फॉर्म भरना पड़ता है इसके बाद कंपनी से इस फॉर्म का वेरिफिकेशन होता है इसके बाद फॉर्म को संबंधित ईपीएफओ आयुक्त कार्यालय में जमा करना होता है और उसके बाद 30 दिनों में क्लेम का पैसा कर्मचारी के नॉमिनी को मिल जाता है इस स्कीम के अंतर्गत तीन प्रमुख चरण होते हैं जिसमें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कर्मचारी पेंशन योजना और एम्प्लॉयी डिपॉजिट इंश्योरेंस स्कीम यह योजनाएं मिलकर कर्मचारियों को पूरी तरह से फाइनेंशियल सिक्योरिटी प्रदान करती हैं कर्मचारियों के लिए यह योजना एक वरदान की तरह साबित हो रही है जिससे उनके परिवार को आर्थिक सहायता मिल जाती है। बता दें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से EDLI स्कीम काफी लंबे समय से चलाई जा रही है इसके अंतर्गत संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों की नौकरी के दौरान आकस्मिक या किसी भी कारण से मृत्यु होने पर कर्मचारी के नॉमिनी को इंश्योरेंस का लाभ दिया जाता है जिसमें अधिकतम 7 लाख रुपए धनराशि होती है।