UPTET 2025 Notification Latest News: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार प्रदेश भर के लाखों डी.एल.एड. बीएड और प्राथमिक शिक्षक कर रहे हैं उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है दिवाली के बाद यूपीटीईटी नोटिफिकेशन जारी करने की खबर सामने आई है साथ ही शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा नए वर्ष के शुरू होने से पहले ही शिक्षकों के नए विज्ञापन निकालने की तैयारी की जा रही है आयोग ने इस संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करके जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे।
निश्चित तारीखों पर होगी यूपीटीईटी परीक्षा
आयोग द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन अपने निर्धारित समय 29-30 जनवरी 2026 को पूरे राज्य में किया जाएगा नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 की परीक्षा तिथियाँ की घोषणा कर दिए हैं 29 जनवरी को यूपीटीईटी का प्रथम पेपर आयोजित किया जाएगा जबकि 30 जनवरी को जूनियर स्तर का पेपर आयोजित होगा। कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालयों में शिक्षक बनने की पात्रता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को पेपर एक की परीक्षा देनी होगी जबकि कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को दोनों पेपर में शामिल होना होगा हालांकि जो अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8 तक के विद्यालयों में शिक्षक बनने की पात्रता हासिल करना चाहते हैं तो उन्हें पेपर 2 में शामिल होना होगा।
यूपीटीईटी अधिसूचना और आवेदन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की आधिकारिक अधिसूचना अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक जारी होने की संभावना है एक बार यूपीटीईटी अधिसूचना जारी होने के बाद आवेदन की प्रक्रिया आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में यह सूचना जारी की जानी थी लेकिन प्रारूप तैयार न होने के कारण यूपीटीईटी नोटिफिकेशन में देरी देखने को मिली है हालांकि आयोग ने जल्द ही प्रारूप निर्धारित करके आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है।
यूपीटीईटी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
बता दें उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र अब जीवन भर के लिए मान्य होगा अब उम्मीदवारों को 5 साल में यूपीटीईटी परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी बता दें इस बार 2025 में 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों के आवेदन करने की उम्मीद जताई गई है चार साल बाद यूपीटीईटी परीक्षा आयोजित कराई जा रही है जिसको लेकर अभ्यर्थियों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है आयोग ने परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित करने का आश्वासन दिया है जिसमें परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी और बायोमैट्रिक अटेंडेंस जैसी कई व्यवस्थाएं लागू की जाएंगी
सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद लाखों शिक्षक देंगे यूपीटीईटी परीक्षा
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के प्राथमिक शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा जरूरी कर दी है जिसके कारण उत्तर प्रदेश के लगभग 2 लाख प्राथमिक शिक्षक यह सभी शिक्षक यूपीटीईटी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे जिसके कारण अभ्यर्थियों की संख्या में और इजाफा हो सकता है हालांकि आयोग ने 20 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना जताई है बता दें सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद प्राथमिक शिक्षक के लिए भी टेट परीक्षा पास करना जरूरी कर दिया है अन्यथा उनकी नौकरी पर भी खतरा हो सकता है।
क्या है यूपीटीईटी आवेदन की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आयुक्त द्वारा नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उपलब्ध कराया जाएगा यहां पंजीकरण करने के बाद अपनी सभी जानकारियाँ अपलोड करनी होंगी और निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से भरकर सबमिट कर देना है।