UP DA Hike 2025: यूपी के कर्मचारियों का डीए बोनस का डबल तोहफा हुआ कंफर्म, इस दिन हो सकता है ऐलान

By
On:
Follow Us

UP DA Hike 2025: उत्तर प्रदेश के 14 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ोतरी का इंतजार समाप्त होने वाला है सरकारी विभागों ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा भी शिक्षकों और कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के साथ-साथ बोनस भुगतान देने की तैयारी शुरू कर दी है जिसको लेकर 15 अक्टूबर तक कर्मचारियों की सूची कार्यालयों को उपलब्ध कराने को कहा है इसके अतिरिक्त अन्य सरकारी विभागों द्वारा भी कर्मचारियों को बोनस और महंगाई भत्ता देने के लिए कर्मचारियों की जानकारी जुटा जा रही है सरकार दिवाली से पहले बोनस और महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का ऐलान करने वाली है।

कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश

शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और शिक्षकों को बोनस का लाभ दिए जाने के लिए संबंधित विभाग से कर्मचारियों की सूची तैयार कर निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्यालय भेजने का आदेश जारी भी कर दिया है बता दें केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का आदेश कर दिया है इसके बाद प्रदेश के लाखों कर्मचारी शिक्षकों को महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का इंतजार है साथ ही केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों को बोनस देने के बाद अब उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को भी ₹7000 तक का बोनस देने की तैयारी तेजी से चल रही है। बोनस देने के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा अमेठी ने 15 अक्टूबर 2025 तक शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है जिससे बोनस भुगतान की प्रक्रिया समय से पूरी की जा सके।

साल में दो बार संशोधित होता है महंगाई भत्ता

केंद्र सरकार द्वारा साल में दो बार महंगाई भत्ता संशोधित किया जाता है पहले महंगाई भत्ता जनवरी जबकि दूसरा जुलाई से संशोधित होता है केंद्र सरकार की तरह ही राज्य सरकार भी दो बार महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में संशोधन करती है इससे पहले जनवरी में 2% महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था इस बार केंद्र सरकार ने 3% महंगाई भत्ता बढ़ाया है उसी की तर्ज पर राज्य सरकार भी कर्मचारियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता देगी साथी इस बार कर्मचारियों को दिवाली से पहले ₹7000 तक बोनस देने की तैयारी है इसके बाद कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन में हर महीने बढ़ोतरी हो जाएगी साथ ही 1 जुलाई से बचे हुए दोनों का एरियर के रूप में भुगतान किया जाएगा।

कब होगा बोनस और महंगाई भत्ते का ऐलान

प्रदेश के लगभग 16 लाख राजकर्मी शिक्षक और कर्मचारी के महंगाई भत्ते की दर अभी 55% है तीन प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद यह 58% हो जाएगी महंगाई भत्ते का लाभ सरकार दिवाली से पहले देगी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सरकार 14 अक्टूबर को बोनस और महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है हालांकि अभी सरकार की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है डीए और दर वृद्धि तथा बोनस का लाभ कर्मचारियों के लिए दिवाली की खुशियां डबल कर देगा।

कैसे होगा बोनस का भुगतान

ऐसे शिक्षक कर्मचारी जो 31 मार्च 2026 तक रिटायर्ड होंगे उन्हें भी उनके सेवा अवधि के अनुसार बोनस दिया जाएगा भुगतान की राशि में 75 प्रतिशत हिस्सा संबंधित कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा होगा और 25% राशि कर्मचारियों को नगद दी जाएगी ऐसे कर्मचारी जो एनपीएस प्रणाली में है उनके खातों में भी बोनस भुगतान के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही बोनस की राशि जमा कराई जाएगी।